पटना। बिहार विधानसभा में आज सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। राज्य में मुख्य विपक्ष की भूमिका में बैठी भारतीय जनता पार्टी शराबबंदी मुद्दे को लेकर सदन में राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है। बिहार विधानसभा सत्र में आज मद्य निषेध और निबंधन विभाग के बजट अनुदान मांग होने वाली है। इसी कारण बीजेपी शराबबंदी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रही है।
बीजेपी कर रही इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग
बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज भी हंगामा जारी है। यहां की दोनों ही सदनो में कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा होने लगा। सदन में भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग की है। दरअसल इनका नाम मुजफ्फरपुर के कांटी में हुए एक युवक के हत्याकांड से जुड़ रहा है। इसी को लेकर बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार से जवाब मांगा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट किया है।
कांग्रेस कर रही शराबबंदी के समीक्षा की मांग
गौरतलब है कि आज विधानसभा में मद्य निषेध विभाग के बजट पर चर्चा होने वाली है। इससे पहले सदन के बाहर भी शराबबंदी को लेकर बहस हुई थी। कांग्रेस नेता लगातार शराबबंदी के समीक्षा की मांग कर रहे हैं। राजद विधायक राकेश रौशन ने शराबबंदी की समीक्षा की बात पर कहा कि, राज्य में शराबबंदी पूरी तरह सफल है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा शराबबंदी को विफल करने की योजना है, जिसको हम लोग सफल नहीं होने देंगे।