September 14, 2024
  • होम
  • UP Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण से लोग परेशान, AQI पहुंचा 450 के पार

UP Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण से लोग परेशान, AQI पहुंचा 450 के पार

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 5, 2023, 12:41 pm IST

लखनऊ। दिल्ली और एनसीआर की आबोहवा में सुधार होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी जारी है। धुंध और कोहरे से दिन में सूरज तक नजर नहीं आता है। बता दें कि सड़क पर चलने के लिए लोगों को रोशनी का सहारा लेना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुतबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालात गंभीर हैं।

इन शहरों की कैसी है आबोहवा

आज (5 नवंबर) सुबह गाजियाबाद में वसुंधरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 पर पहुंच गया था। उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों की हवा में भी जहर घुल गया है। बता दें कि नोएडा की आबोहवा भी सांस लेने के लायक नहीं बची है। सेक्टर 116 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 445 पर पहुंच गया है। सेक्टर 1 की भी हालत गंभीर है। बता दें कि सेक्टर 62 में प्रदूषण उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी को पार करने वाला है।

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एकक्यूआई 415 रिकॉर्ड किया गया था. हल्की हवाओं, धुएं और पराली के धुएं ने मिलकर ऐसी स्थिति तैयार की है, जिसमें लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिलेगा।0 रविवार को राजधानी दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में हवा का स्तर 400 के पार ही रहने वाला है। अगर तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन