लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है। बता दें प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 4 मई को मतदान होगा। प्रथम चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में वोट डाले जाएंगे, जिसमें सराहनपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, देवीपाटन, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर शामिल हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने राज्य में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में 4 और 11 मई को वोटिंग होगी, इसके साथ ही 13 मई को चुनाव परिणाम जारी होंगे। यूपी चुनाव आयोग ने बताया की सभी नगर निगमों में ईवीएम से मतदान होगा। इस बीच चुनाव से पहले ईवीएम पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने मांग की है कि सभी चुनाव बैलेट पेपर से हो। उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता है तो सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी।
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि पिछले सभी चुनाव का रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुआ है वहां हम जीते हैं और जहां-जहां ईवीएम से चुनाव हुआ है वहां हमारी हार हुई है। समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी बैलेट पेपर से होना चाहिए। जिन लोगों ने ईवीएम मशीन का ईजाद किया था उन्होंने भी अब इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “