September 14, 2024
  • होम
  • UP mein Ka Ba: नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' का चाइल्ड वर्ज़न सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

UP mein Ka Ba: नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' का चाइल्ड वर्ज़न सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : January 31, 2022, 10:15 pm IST

UP mein Ka Ba:

उत्तर प्रदेश, UP mein Ka Ba: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, चुनाव से पहले पार्टियां गीतों के जरिए एक दुसरे पर वार कर रही हैं. हाल ही में, नेहा सिंह राठौर ने सत्तारूढ़ पार्टी से सवाल पूछते हुए UP में का बा पार्ट लांच किया, इस गाने में उन्होंने सरकार से सवाल किया है. हालांकि, इस गाने पर विपक्ष के कई नेताओं ने अपनी राय दी है और इसके जवाबी गीत गाए हैं, लेकिन नेहा का गीत सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में, नेहा के यूपी में का बा गाते हुए एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नेहा ने शेयर किया वीडियो

अपने गाने ‘यूपी में का बा’ का चाइल्ड वर्ज़न खुद गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दबाकर दिखाइये इस आवाज़ को! है हिम्मत! सच को झुठलाना इतना भी आसान नहीं होता.” बता दें इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, गाने की तारीफ़ करते हुए नेहा ने बताया कि गाना गाने वाले बच्चे का नाम रिक्की है. नेहा ने इसकी तारीफ़ करते हुए लिखा कि उन्हें भी इस बच्चे से गाना और अभिनय सीखने की ज़रूरत है. उन्होंने आगे लिखा, होनहार बिरवान के होत चिकने पात.

वहीं दूसरी और, नेहा के गीत ‘यूपी में का बा’ ने प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेहा को उनके इस गाने के चलते काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन नेहा का कहना है कि वो इस तरह की ट्रोलिंग से घबराने वाली नहीं है, वो बहुत जल्द का बा पार्ट 3 और पार्ट 4 भी लेकर आने वाली हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन