लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर जारी है, इसके अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के केस भी देखने को मिल रहे हैं, अगर डेंगू की बात करें तो लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या 900 के पार हो चुकी है, जबकि लखनऊ में मलेरिया के 436 मरिज पाए गए हैं. वहीं लखनऊ में 67 लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है.
बुधवार को जो लखनऊ में 54 नए मामले मिले हैं उसमें सबसे अधिक मामले चंद्रनगर और अलीगंज में पाए गए हैं. वहीं इंदिरा नगर और सिल्वर जिला जुबली इलाके में डेंगू के 7-7 मामले मिले है. इसके अलावा एमके रोड, रेड क्रॉस ऐशबाग, टुडियागंज, सरोजिनी नगर में 3-3, जबकि गोसाईगंज, बीकेटी और चिनहट में 2-2 मामले मिले है.
अगर डेंगू के मरीजों की बात करें तो पिछले 14 दिनों में 559 नए मामले मिले हैं. डेंगू और मलेरिया की वजह से सरकारी और निजी अस्पतालों में कई मरीज भर्ती हैं, वहीं इस साल राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 2,115 हो गई है. इस साल सितंबर में दिल्ली में डेंगू से पहली मौत हुई, जब 8 सितंबर को लोक नायक अस्पताल में 54 वर्षीय एक व्यक्ति की डेंगू की वजह से मौत हो गई.
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा