नई दिल्लीः प्रतापगढ़ में बुधवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कैबिनेट मंत्री को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। संजय निषाद को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डीएम और एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। मंत्री संजय निषाद का इलाज चल रहा है।
बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़ के लिए जा रहे थे। करहिया बाजार में प्रवेश करते ही मंत्री के साथ आगे चल रही स्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे मंत्री जी की गाड़ी स्कॉर्ट से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व विभाग के आला अधिकारियों सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Also Read- UP उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की लिस्ट, पीडीए फॉर्मूला पर मांगे वोट