September 9, 2024
  • होम
  • UP Budget 2023: 6.90 लाख करोड़ का बजट किया गया पेश, कौशल विकास नीति को लागू करने वाला प्रथम राज्य

UP Budget 2023: 6.90 लाख करोड़ का बजट किया गया पेश, कौशल विकास नीति को लागू करने वाला प्रथम राज्य

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : February 22, 2023, 12:55 pm IST

लखनऊ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। इस दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायरी के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने बजट के बारे में टिप्पणी करते हुए इसे योगी का बजट मतलब खुशहाली का बजट कहा।

6.90 लाख करोड़ का बजट

बता दें, अपने दूसरे बजट में योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने कुल 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख का बजट पेश किया है। बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं, व्यापारियों, किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बजट से पहले ट्वीट करते हुए कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहे “नए उत्तर प्रदेश” का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।

कौशल विकास नीति में नंबर 1

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन