लखनऊ। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को हवा में प्रदूषण का स्तर 400 के पार यानी बहुत गंभीर स्थिति में दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद का लोनी शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में है। यहां का एक्यूआई 490 के तक पहुंच गया है और PM 2.5 के स्तर तक पहुंच गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की भी हालत गंभीर है। चारों तरफ स्मॉग की चादर ही दिखाई दे रही है, जिसमें सांस लेना भी मुश्किल है। बता दें कि शहर की विजिबिलिटी सिर्फ 600 मीटर के आसपास ही है।
गाजियाबाद के लोनी में हवा का एक्यूआई स्तर 490 तक पहुंच गया है जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा में एक्यूआई लेवल 450 और पीएम का स्तर 2.5 तक है, ग्रेटर नोएडा में भी हवा का स्तर 449 बना हुआ है और हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत गंभीर स्थिति में बना हुआ है। बता दें कि नोएडा की हवा में पीएम 10 का स्तर 639 मिलीग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया है। वहीं गाजियाबाद में हवा में पीएम 2.5 का स्तर 430 मिलीग्राम प्रति घन मीटर है।
राजधानी लखनऊ की हवा भी कुछ साफ नहीं है। लखनऊ के लालबाग इलाके में हवा का एक्यूआई स्तर 342 दर्ज दिया गया है और हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में है। कानपुर में एक्यूआई लेवल 283, हापुड़ में एक्यूआई लेवल 358, बागपत में 342 एक्यूआई लेवल, मेरठ में हवा का एक्यूआई लेवल 376 और मुजफ्फरनगर में हवा का एक्यूआई लेवल 319 दर्ज किया गया है। जो हवा की गुणवत्ता की श्रेणी में बहुत खराब स्थिति में आता है।
यह भी पढें- दिल्ली में प्रदूषण पर सरकार ने बुलाई अहम बैठक, वर्क फ्राम होम और ऑड-ईवन की हो सकती है वापसी