Tuesday, June 6, 2023

मामा ने अपनी भांजी की शादी में दे दिया 81 लाख कैश, 30 तोला सोना और 16 बीघा जमीन


जयपुर: हिन्दू धर्म के शादियों में कई रीति-रिवाज होते हैं. ऐसा ही एक रिवाज हिन्दू धर्म में मायरा होता है. इसमें मामा अपने भांजा-भांजी की शादी में मायरा लेकर आते हैं. कई लोग मायरा भरने में इतने रुपय खर्च कर देते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान में देखने को मिला है. यहां एक मामा ने अपनी भांजी की शादी में दो-चार लाख नहीं बल्कि तीन करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला नागौर जिले की जायल उपखंड के बुरडी गांव का है. यहां एक मामा ने अपनी भांजी की खुशी के लिए करोड़ों रुपये का मायरा भरा है. तीन भाइयों ने अपनी बहन की बेटी की शादी में 3 करोड़ से अधिक रुपये दिए है. बुरडी के रहने वाला भंवरलाल गरवा के उनके तीन बेटों राजेंद्र, हरेन्द्र और रामेश्वर के साथ मिलकर जिले के ही झाड़ेली गांव में रहने वाली अपनी भांजी अनुष्का की शादी में 81 लाख रुपये कैश, 16 बीघा खेत, नागौर में रिंग रोड पर 30 लाख का प्लॉट, 30 तोला सोना, एक किलो चांदी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली धान से भरी हुई और एक स्कूटी दी है. पहले आप वायरल तस्वीरें देखिए…

यह मामला आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गया है. राजस्थान के नागौर में इससे पहले भी ऐसे कई मायरे भरे गए हैं. इससे पहले भरे गए मायरों में करीब एक करोड़ रकम थी लेकिन ताजा मामला ने सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. इस मायरे की तस्वीरें काफी देखी जा रही हैं. लोग इस पर कई कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहन के प्रति भाईयों का स्नेह रूपी सहयोग है जो भाग्यशाली बहन को मिला है. इस बहन के इन भाईयों को मेरा नमन…

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Latest news