नई दिल्ली. उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर बीती रात विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक विस्फोट की आवाज ओडा पुल से आई थी. इस विस्फोट के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे को दी, गनीमत थी कि ये हादसा टल गया.
दरअसल, यह रेल लाइन 31 अक्टूबर से ही शुरू हुई है, पीएम मोदी ने बीते दिन इस ट्रैक का उद्घाटन किया था. वहीं रविवार की सुबह जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे और फिर उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना बहुत ही चिंताजनक है, फ़िलहाल पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में हर तरह से मदद की जाएगी, इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं, उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर सजगता से काम कर रहे हैं और साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. यह घटना उदयपुर-सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओडा रेलवे पुल पर हुई है ग्रामीणों की कहना है कि उन्हें बीती रात जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी थी.