नई दिल्ली. सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी का नाम बदलने पर विचार कर रही है, साथ ही पार्टी जल्द ही अपने संविधान में संशोधन कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले तीन महीनों में तृणमूल कांग्रेस अपनी पार्टी के संविधान में बदलाव कर सकती है।
पार्टी का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा हो रही है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। तृणमूल कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक पार्टी जल्द ही फैसला करेगी कि अपना नाम बदला जाए या नहीं।