Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • राज्य
  • `नग्न नागाओं को देखकर माथा पीटने लगा यह मुस्लिम एक्टर, बताया जाहिल तो भड़के हिंदुओं ने याद दिला दिया खतना

`नग्न नागाओं को देखकर माथा पीटने लगा यह मुस्लिम एक्टर, बताया जाहिल तो भड़के हिंदुओं ने याद दिला दिया खतना

महाकुंभ में नागा साधुओं ने भी स्नान किया। नागा साधुओं के करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एक मुस्लिम एक्टर ने इन नागाओं का मजाक उड़ाया है।

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Naga sadhu
  • January 14, 2025 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ कल यानी 13 जनवरी को शुरू हो चुका है, यह 26 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं आज दूसरे दिन दोपहर 1 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में नागा साधुओं ने भी स्नान किया। नागा साधुओं के करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एक मुस्लिम एक्टर ने इन नागाओं का मजाक उड़ाया है।

किस युग में पहुंच गया हिंदुस्तान

अभिनेता और फिल्म निर्माता कमाल राशिद खान ने नागा साधुओं का वीडियो शेयर कर उनका मजाक उड़ाया है। कमाल खान ने कहा कि मैंने स्कूल में पढ़ा था कि हज़ारों साल पहले मनुष्य को नहीं पता था कि उसको क्या पहनना है। इसलिए सभी नंगे रहा करते थे लेकिन आज ये देखकर कहना मुश्किल है कि हिन्दुस्तान कौन से युग में पहुँच चुका है।

Advertisement · Scroll to continue

भड़के लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

कमाल खान के पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि गधा जन्म से पैदा हुआ था या बाद में हुआ है ? मूर्ख आदमी,अभी बकलौली कर रहा है फिर कोई रेल देगा तब चे-पे करता घूमेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये नागा साधु हैं तुम्हारी समझ से बाहर का मामला है। अगले जन्म में ट्राई करना। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि नागा साधु प्राचीन परंपराओं का पालन करते हैं जो आधुनिक सामाजिक मानदंडों से पहले की हैं। नागा साधुओं के लिए नग्नता सांसारिक मोह-माया का प्रतीकात्मक त्याग है। यह उनकी आध्यात्मिक साधना का एक मुख्य पहलू है और इसे सामाजिक मानदंडों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए।

 

तलवार लेकर धमकी देते रह गए नागा साधु, मुस्लिम फिरोज ने अपनी बेगम के साथ लगा ली संगम में डुबकी

महाकुंभ में हिंदुओं का उमड़ा ऐसा सैलाब मोदी-योगी के छूटे पसीने, प्रयागराज में उतारनी पड़ी आर्मी