September 11, 2024
  • होम
  • यह देश का अपमान है, ओलंपिक का बहिष्कार करें…विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर बोले आप नेता संजय सिंह

यह देश का अपमान है, ओलंपिक का बहिष्कार करें…विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर बोले आप नेता संजय सिंह

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 2:25 pm IST

नई दिल्ली: ओलंपिक में भारत के लिए दुखद समाचार है। विनेश फोगाट का 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से ओलंपिक फाइनल्स के लिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस खबर से करोड़ो भारतीयों के दिल टूट गए है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पूरे देश का अपमान है और भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे और बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करें। आपको बता दें विनेश फोगट मंगलवार को स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।

ओलंपिक का बहिष्कार करें

संजय सिंह के पोस्ट को आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दोबारा पोस्ट करते हुए कहा कि कई लोग साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं…कौन हो सकता है इसके पीछे..?

 

सरकार ढूंढ रही है अन्य विकल्प

विपक्षी दलों की मांग के बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया दोपहर 3 बजे सरकार की ओर से लोकसभा में बयान देने वाले हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है और उनसे इस मुद्दे पर जानकारी मांगी है। उन्होंने यह भी पूछा है कि विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं।

ये भी पढ़ेः-ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन