मुंबई: मुंबई शहर और मुंबई उपनगरों में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को दी जाएगी. हालांकि यह आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. आपको बता दें कि ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर को है और गणपति विसर्जन 17 सितंबर को है. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर की जगह 18 सितंबर को की जाए.
इसके पीछे कांग्रेस नेता नसीम खान ने तर्क दिया था कि 17 सितंबर को गणेश विसर्जन है. दोनों समुदायों के त्योहार अच्छे से संपन्न हों और आपसी सौहार्द बना रहे. त्योहार की पवित्रता बरकरार रहे और हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बरकरार रहे. इसलिए 16 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को छुट्टी मनाई जानी चाहिए.
नसीम खान ने पत्र में लिखा था कि हमने ‘ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी’ की एक बैठक आयोजित की थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर निकलने वाला जुलूस 16 सितंबर की जगह 18 सितंबर को निकाला जायेगा. इससे पहले एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने भी फेसबुक पर एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि खिलाफत कमेटी द्वारा आयोजित ईद-ए-मिलाद जुलूस को लेकर एक बैठक की गई थी.
उलेमा-ए-इकराम और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में फैसला लिया गया कि गणपति विसर्जन भी 17 सितंबर को है और ईद-ए-मिलाद भी 17 सितंबर को है, इसलिए अब ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकलेगा 18 सितंबर को निकाला जाएगा. हमारी सरकार से मांग है कि 18 तारीख को छुट्टी घोषित की जाए और मुसलमानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक दिन की शराबबंदी घोषित की जाए.