रविवार को भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला जीतने की खुशी में पूरे भारत में जश्न मनाया गया। इस जश्नबाजी में मध्य प्रदेश के महू में सांप्रदायिक हिंसा भी देखने को मिली।
भोपाल। रविवार को भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला जीतने की खुशी में पूरे भारत में जश्न मनाया गया। इस जश्नबाजी में मध्य प्रदेश के महू में सांप्रदायिक हिंसा भी देखने को मिली। दरअसल भारत की जीत के बाद रैली निकाल रहे युवाओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धावा बोल दिया। इस मामले में विधायक ऊषा ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
महू विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे थे। उसी खुशी में बच्चों ने रैली निकाली, इन बच्चों पर ऐसी पत्थरबाजी की गई, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उपद्रवियों ने खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद भारी पथराव किया। ऐसे लोगों पर राष्ट्र द्रोह की धाराएं लगाकर कठोरतम सजा दी जाएगी। 25 जगहों पर पत्थरबाजी की गई है। इन लोगों ने सैकड़ों मोहल्ले को जला दिया है। जितनी क्षति हुई है, उसकी राशि भी इन दंगाइयों से वसूली जाएगी।
घटना रविवार रात 10 बजे के करीब हुई है। भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा युवा बाइक पर सवार होकर युवा जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान वो भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। तभी जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी करने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों से उनका विवाद हो गया। मुस्लिम लोगों ने पीछे से कुछ लोगों को पकड़ लिया और पीटने लगे। आगे से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। घरों-दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।दंगाइयों ने कई घरों, दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी।