Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सास की मौत पर लगा ऐसा शॉक, बहू ने भी कह दिया दुनिया को अलविदा

सास की मौत पर लगा ऐसा शॉक, बहू ने भी कह दिया दुनिया को अलविदा

भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए 15 किलोमीटर दूर डूंगरपुर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सबसे बड़ी बहू उषा अपनी सास के शव को देखकर बेहद भावुक हो गई। वह लगातार रोती रही और अपनी सास से लिपटकर विलाप करती रही। घ

Advertisement
There was such a shock on the death of mother-in-law, daughter-in-law also said goodbye to the world.
  • December 18, 2024 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

जयपुर: जयपुर से सास और बहू का एक अनोखा मामला सामने आया है. बता दें उदयपुर जिले के पंडयावाड़ा गांव में एक 90 वर्षीय भरी बाई जोशी की मौत के बाद उनकी बहू उषा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना के बाद परिवार ने दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया।

सास की तबीयत बिगड़ी

भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए 15 किलोमीटर दूर डूंगरपुर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं डूंगरपुर से जब परिजन भरी बाई का शव लेकर घर पहुंचे, तो सबसे बड़ी बहू उषा अपनी सास के शव को देखकर बेहद भावुक हो गई। वह लगातार रोती रही और अपनी सास से लिपटकर विलाप करती रही। घरवालों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह सुध-बुध खो बैठी।

गम में बहू की भी बिगड़ी तबीयत

उषा की हालत बिगड़ने पर परिवार उसे भी डूंगरपुर के अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सास की मौत के करीब एक घंटे बाद ही बहू ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। परिजनों का कहना है कि उषा अपनी सास की मौत का गम सहन नहीं कर पाई। इसके बाद भरी बाई और उषा का अंतिम संस्कार मंगलवार को एक ही चिता पर किया गया। इस घटना ने पूरे गांव को हैरान कर दिया है।

बात दें भरी बाई के तीन बेटे हैं। उषा, सबसे बड़े बेटे की पत्नी थी, जो पेशे से पोस्टमैन हैं। परिवार में उषा के दो बेटे हैं, जो ई-मित्र और किराना की दुकान के साथ खेती-बाड़ी का काम संभालते हैं। यह घटना एक ऐसी मिसाल पेश करती है, जो सास-बहू के रिश्ते की गहराई और भावनात्मक जुड़ाव को दिखाती है।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के बयान के बाद मुकेश खन्ना ने जताया अफ़सोस, पीछे हटाए कदम


Advertisement