रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी के सहारनपुर में लोगों और पुलिस वालों के बीच में झड़प देखने को मिली।
लखनऊ। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी के सहारनपुर में लोगों और पुलिस वालों के बीच में झड़प देखने को मिली। दरअसल सहारनपुर के घंटाघर पर हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए थे, सभी जश्न मना रहे थे। उनके हाथों में तिरंगा था और भारत माता की जयकारा लगा रहे थे। भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गया। घंटाघर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ हटाने की कोशिश की।
इन सबके बीच एक सब-इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा छीन लिया और उसे फटकारने लगा। इसके बाद सब इंस्पेक्टर उसी तिरंगे को उल्टा पकड़कर लोगों को हटाने में लग जाता था। झंडा को ऐसे गलत तरीके से पकड़ने पर युवाओं की टोली भड़क जाती है और सब इंस्पेक्टर से भीड़ गई। मामला तूल पकड़ लिया और लोगों ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवाओं और पुलिसकर्मियों के बीच में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसमें सब इंस्पेक्टर की टोपी भी नीचे गिर गई। मामला बिगड़ता हुआ देखकर सब इंस्पेक्टर भाग खड़ा हुआ। खुद को बचाने के लिए वह घंटाघर की चौकी में घुस गया। इसके बाद युवाओं के चौकी को भी घेर लिया। हालात को काबू में करने के लिए सहारनपुर के तीन थानों की पुलिस को मौके पर आना पड़ा.