पटना/बेगूसराय: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जमानत को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जैसा बेल मिला है, वैसा किसी को भी नहीं चाहिए होता है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को जेल से नहीं निकालना चाहिए था। उनको जो बेल दिया गया है कि सीएम ऑफिस में नहीं जा सकते हो, कोई फाइल नहीं साइन कर सकते हो, लोगों से मिल नहीं सकते हो। ऐसे बेल में केजरीवाल को निकालने का काम नहीं करना चाहिए था। कोई और होता था तो ऐसा बेल लेने से इंकार कर देते थे लेकिन केजरीवाल में कोई शर्म बचा नहीं है। इसलिए वो ऐसे बेल में बाहर निकल गया।
#WATCH बेगूसराय, बिहार: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "केजरीवाल को जेल से नहीं निकालना चाहिए था। उनको जो बेल दिया है ऐसे बेल में निकलने का काम नहीं करना चाहिए था। कोई दूसरा होता तो बोल देता कि हमें ऐसा बेल नहीं चाहिए। केजरीवाल में कोई शर्म नहीं बची है।" pic.twitter.com/KhjwxZzRBK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार यानी 10 मई को 39 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा। कल जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हमें इस देश को तानाशाही से बचाना है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त के साथ जमानत दी है कि वो सरकारी काम में दखल नहीं देंगे और न ही कोई आधिकारिक काम करेंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर ये हितों का टकराव होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 3 बातें कहीं है – दिल्ली सीएम शराब नीति केस पर बात नहीं करेंगे। चुनाव प्रचार कर पाएंगे और उन्हें 2 जून को सरेंडर करना पड़ेगा। SC में पिछली सुनवाई 7 मई को हुई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 4 बार सुनवाई थी।
Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी मौजूद
तिहाड़ से बाहर आते ही भगवान के चरणों में केजरीवाल, हनुमान मंदिर के बाद शनि और नवग्रह मंदिर पहुंचे