आरोपी युवक ने अपने पोस्ट में जगह-जगह मिल रहे मंदिरों को चैलेंज किया। हिन्दू लड़कियों के साथ रेप करने की धमकी दी । योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देते हुए इंशा अल्लाह लिखा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक का इलाज अच्छे से कर दिया गया है। आरोपी युवक ने अपने पोस्ट में कहा था कि हिंदुओं तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान तुम्हें चैलेंज करते हैं कि इसको किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे हमे कितने सिर कलम करना क्यों न पड़े? साथ में ये भी धमकी दी गई है कि वर्ष 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।
आरोपी युवक ने अपने पोस्ट में जगह-जगह मिल रहे मंदिरों को चैलेंज किया। हिन्दू लड़कियों के साथ रेप करने की धमकी दी । योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देते हुए इंशा अल्लाह लिखा। उसने महाकुंभ को लेकर कहा कि यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, उसे हम मुस्लिम होने नहीं देंगे। आने वाले समय में तुम्हारी लड़कियों को उठाएंगे।
#बरेली थाना प्रेमनगर के बानखाना निवासी मेज़ान राजा ने फेसबुक पर #मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सर कलम करने की दी धमकी,राम मंदिर और #भगवान राम पर की अभद्र टिप्पणी @adgzonebareilly @dgpup @Uppolice @CMOfficeUP @myogiadityanath @igrangebareilly @bareillypolice #bareilly pic.twitter.com/OxYf2oLi1n
— Aashish Katheriya (@ashish01singh01) January 11, 2025
शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अब शनिवार दोपहर उसका एक वीडियो सामने आया है। युवक प्रेमनगर थाने से हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए निकलता हुआ दिख रहा। इस दौरान वह कह रहा है कि साहब, मुझसे गलती हो गई। मुझे माफ कर दो। अब कभी भी ऐसा क्या कोई पोस्ट नहीं करूंगा। मैं सभी धर्मों का सम्मान करूंगा।
उज्जैन में तकिया मस्जिद समेत 250 मकानों पर गरजा बुलडोजर! महाकाल लोक के विस्तार के लिये बड़ा एक्शन