• होम
  • राज्य
  • छोटी बच्ची को आया गुस्सा, बाबा बागेश्वर को लगाई डांट, बोल दिया कुछ ऐसा…

छोटी बच्ची को आया गुस्सा, बाबा बागेश्वर को लगाई डांट, बोल दिया कुछ ऐसा…

बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी है और धीरेंद्र शास्त्री से बातचीत कर रही है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री बच्ची से कहते हैं, "झूठ मत बोलो तुम।" इस पर बच्ची तुरंत जवाब देती है और कुछ ऐसा कह देती है, जिसे सुनकर सब हैरान रह जाते हैं.

Baba Bageshwar Viral Video
  • February 12, 2025 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक छोटी, चंचल और बेबाक बच्ची से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिसकी हाजिरजवाबी ने सभी को हैरान कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी है और धीरेंद्र शास्त्री से बातचीत कर रही है।

बच्ची- आप भी तो झूठ बोलते हैं

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री बच्ची से कहते हैं, “झूठ मत बोलो तुम।” इस पर बच्ची तुरंत जवाब देती है, “आप भी तो झूठ बोलते हैं!” यह सुनकर धीरेंद्र शास्त्री भी चौंक जाते हैं और पूछते हैं, “हमने कब झूठ बोला?” बच्ची ने बेबाकी से जवाब दिया, “जब आपने ‘जय श्री राम’ कहा था, तब देखा था!” इस पर शास्त्री जी कहते हैं, “हमने तो नहीं देखा… हमारी मर्जी!” तो बच्ची ने भी तुरंत पलटकर जवाब दिया, “तो मेरी भी मर्जी!” इसके बाद उसने हंसते हुए कहा, “आप बहुत बक-बक करते हो!” बच्ची की यह बात सुनकर धीरेंद्र शास्त्री जोर-जोर से हंसने लगे।

कहा का है ये वीडियो

इस मजेदार बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम के महाराज ने बच्ची से पूछा, “किसकी बिटिया हो तुम?” तो उसने तुरंत जवाब दिया, “विशाल की बिटिया हैं हम!” बच्ची की यह मासूमियत और तेज-तर्रार जवाब सुनकर शास्त्री जी समेत वहां मौजूद लोग हंस पड़े। माना जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ के दौरान का है, जब बागेश्वर धाम ने तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस बच्ची की बेबाकी और शास्त्री जी की हंसी को काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं…? संसद में जया बच्चन का छलका दर्द, सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप