• होम
  • राज्य
  • शादी से पहले दूल्हे को लगा ऐसा झटका, कटवाने पड़े दोनों हाथ, जानें ऐसा क्या हुआ

शादी से पहले दूल्हे को लगा ऐसा झटका, कटवाने पड़े दोनों हाथ, जानें ऐसा क्या हुआ

राजस्थान जिले के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के गुराडी गांव में शादी की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन पर काम करने के दौरान करंट लगने से एक युवक के दोनों हाथ काटने पड़े। करंट लगते ही चरत राम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथों के पंजे झुलसकर अलग हो गए।

groom bride marriage, Rajasthan news
inkhbar News
  • February 27, 2025 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

जयपुर: राजस्थान के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के गुराडी गांव में शादी की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन पर काम करने के दौरान करंट लगने से एक युवक के दोनों हाथ काटने पड़े। यह हादसा उस वक्त हुआ जब संविदाकर्मी चरत राम मीणा बिना किसी सुरक्षा उपकरण के फीडर चेंज करने के लिए लाइन पर चढ़ा था।

अस्पताल में भर्ती

करंट लगते ही चरत राम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथों के पंजे झुलसकर अलग हो गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया। बता दें चरत राम की शादी दो महीने बाद तय थी, जिसके लिए परिवार जोर-शोर से तैयारियां कर रहा था। लेकिन इस हादसे के बाद घर में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उनका आरोप है कि इस ग्रिड पर पहले भी तीन हादसे हो चुके हैं, जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

मुआवजे की मांग

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और 50 लाख रुपये मुआवजा व पीड़ित के परिजन को नौकरी देने की मांग की। सड़क जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग भी की ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।

ये भी पढ़ें: पुणे: दीदी कहकर पहले की मीठी-मीठी बातें, फिर रास्ता बताने के बहाने 26 साल की युवती संग किया दुष्कर्म, आरोपी फरार