• होम
  • राज्य
  • लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे…मुर्शिदाबाद के दंगाइयों का योगी ने बताया सही इलाज, मंच से ममता को ललकारा

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे…मुर्शिदाबाद के दंगाइयों का योगी ने बताया सही इलाज, मंच से ममता को ललकारा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में वक्फ बिल को लेकर भड़की हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और सपा खामोश है।

Yogi
inkhbar News
  • April 15, 2025 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

लखनऊ/हरदोई: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में वक्फ बिल को लेकर भड़की हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और सपा खामोश है। हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सीएम योगी ने कहा कि बंगाल जल रहा है लेकिन वहां की सीएम चुप्पी साधे हुए हैं। लातों के भूत बातों से कभी नहीं मानेंगे।

दंगाइयों का एक ही उपचार

सीएम योगी ने दंगाइयों का उपचार डंडा बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और वहां कि सीएम दंगाइयों को शांतिदूत बता रही। अरे लातों के भूत बातों से कहाँ मानने वाले हैं। सेक्युलरिज्म के नाम पर पर इन्होंने दंगाइयों को दंगा करने की खुली छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है लेकिन सरकार खामोश है। दंगाई डंडे से मानेंगे। जिनको बांग्लादेश पसंद हैं, वो वहाँ चले जाए।

जल रहा बंगाल

सीएम योगी ने कहा कि वहाँ के न्यायालय को धन्यवाद करता हूं कि केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी। कोर्ट ने अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया। आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद में शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों लोग वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और नेशनल हाईवे 34 को जाम कर दिया। जब पुलिस ने नेशनल हाईवे से नाकाबंदी हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ ही झड़प हो गई। इस दंगे में सैकड़ों हिंदुओं को अपना घर छोड़ना पड़ा।

 

यूपी में देर रात 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर, पंचायती राज से हटाई गईं बी. चंद्रकला

करणी सेना को कुकर्मी बताने वाले सपा नेता हरीश मिश्रा भेजे गए जेल, पहले हुई कुटाई अब खा रहे हवालात की हवा