स्कूल में बच्चे को सता रहा था मार खाने इतना का डर कि खा लिया ज़हर

14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल ने डॉक्टरों को बताया कि स्कूल का काम पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई की थी। वहीं आगे ऐसा ना इसलिए डर के कारण उसने जहर खा लिया। 

Advertisement
स्कूल में बच्चे को सता रहा था मार खाने इतना का डर कि खा लिया ज़हर

Yashika Jandwani

  • November 27, 2024 1:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के लुधावली क्षेत्र में एक 14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। छात्र के इस कदम से परिवार और स्थानीय लोग दंग रह गए हैं। यह मामला स्कूल में पिटाई और काम का दबाव सहन न कर पाने से जुड़ा बताया जा रहा है।

मां ने अस्पताल में कराया भर्ती

मृत छात्र राहुल, जो लुधावली का निवासी था, सोमवार रात पढ़ाई के दौरान अचानक बीमार हो गया। उसकी मां रचना ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन मंगलवार सुबह पांच बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इलाज के दौरान राहुल ने डॉक्टरों को बताया कि स्कूल का काम पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई की थी। वहीं आगे ऐसा ना इसलिए डर के कारण उसने जहर खा लिया।

स्कूल प्रशासन ने किया बचाव

स्कूल संचालक राजेश कुशवाह ने बताया कि उनके स्कूल में किसी भी छात्र को शारीरिक दंड देना सख्त मना है। अगर कोई छात्र पढ़ाई में लापरवाही करता है, तो परिजनों को सूचना दी जाती है। राहुल ने इसी वर्ष स्कूल में दाखिला लिया था और इससे पहले वह नवोदय विद्यालय में पढ़ता था। राजेश ने यह भी बताया कि राहुल का स्वभाव चंचल था और वह कई बार नवोदय से भाग चुका था।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि राहुल की मां ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि उनके बेटे ने जहर खाया है। वहीं यह मामला स्कूलों में छात्रों पर बढ़ते दबाव और शारीरिक दंड की संभावनाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें: बच्ची की इतनी सी गलती पर टीचर ने दिखाई हैवानियत, मार-मार के बिगाड़ दिया हुलिया

Advertisement