September 11, 2024
  • होम
  • बच्चे को स्कूल जाने का नहीं किया मन ,फिर बच्चे ने की शर्मनाक हरकत school को भेजा Bomb का मेल

बच्चे को स्कूल जाने का नहीं किया मन ,फिर बच्चे ने की शर्मनाक हरकत school को भेजा Bomb का मेल

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 3, 2024, 12:58 pm IST

New Delhi: शुक्रवार को दिल्ली की ग्रेटर कैलाश से चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां के समरफिल्ड स्कूल को धमकी भरी मेल मिली ,जिसके बाद स्कूल में सर्च शुरू किया गया और पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया. सर्च के बाद सामने आया कि धमकी भरा यह मेल 14 साल के बच्चे ने किया था .बच्चे ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था .इसलिए उसने स्कूल को मेल भेजा था. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

स्कूल में बम रखने की दी धमकी

बता दें कि ग्रेटर कैलाश स्कूल को शुक्रवार को धमकी भरी मेल मिली . इस मेल में सकूल में बम रखने की बात कही गई. यह मेल स्कूल को रात को 12:30 बजे किया गया था .लेकिन यह मेल स्कूल प्रशासन ने सुबह 8:30 बजे देखा.मेल देखने के बाद स्कूल प्रशासन ने फौरन पुलिस को बताया.इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई .पुलिस ने पूरे स्कूल के खाली कराकर जांच शुरू कर दी थी

जांच में पुलिस ने बताया

जांच करते हुए जब पुलिस ने सभी बातों पर गौर किया और हर सिरे को पकड़कर आगे बढ़ी तो पुलिस जांच की दिशा इस अजीब मोड़ पर आ पहुंची, जहां से चौंकाने वाली बात सामने आई जब पुलिस ने मेल करने वाले आरोपी के तौर पर 14 वर्षीय एक बच्चे को पकड़ा .बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था,इसलिए उसने मेल किया .मेल फर्जी न लगे इसलिए उसने दो और स्कूल का इसमें जिक्र किया था. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है

ये भी पढ़े : योगी से कोई नहीं बचा सकता, अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता के लिए बाबा का एक्शन प्लान तैयार

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन