हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद जिले में एक गाड़ी ने पार्किंग में सो रही 3 साल की बच्ची को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक कॉलोनी में मां मजदूरी का काम करने के गई थी और इसी बीत उसने अपनी बच्ची को धूप से बचाने के लिए पार्किंग में सुला दिया।
सो रही थी मासूम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के लेक्चरर कॉलोनी के पार्किंग क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से 3 साल की बच्ची की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि हरि राम कृष्ण नाम के एक व्यक्ति को अपनी गाड़ी पार्क करते समय सोती हुई बच्ची नजर नहीं आई. गाड़ी पार्क करते वक्त हरि राम ने अनजाने में सो रही लक्ष्मी नाम की लड़की के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी।
धूप से बचाने के लिए पार्किंग में सुलाया
सूत्रों के मुताबिक मृतिका लक्ष्मी की मां एक मजदूर है और वो काम पर गई थी लेकिन लक्ष्मी को गर्मी से बचाने के लिए मां ने पार्किंग में सुला दिया। इसी दौरान आरोपी कृष्णा अपने घर लौटा और अपनी कार को पार्किंग में लगाने के लिए आगे बढ़ा तो अनजाने में लक्ष्मी के ऊपर कार चढ़ गया और उसकी मौत हो गई। पूछताछ के दौरान कृष्णा ने बताया कि पार्किंग में सो रही लक्ष्मी उसे नजर नहीं आई क्योंकि वह ढकी हुई थी। वहीं लक्ष्मी की मां के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
इससे पहले भी हुआ हादसा
आपको बता दें कि हैदराबाद में इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आया था। दरअसल, हैदराबाद की चित्रपुरी कॉलोनी में बेसमेंट पार्किंग के समय एक एसयूवी ने 2 बच्चों को कुचल दिया था और गंभीर स्थिति में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी जरूर पढ़ें-
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “