पटना: इन दिनों तेजस्वी यादव “आभार यात्रा” पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के जरिए अभी वे दरभंगा पहुंचे हुए हैं. इस दौरान दरभंगा के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार है फिर भी मिथिलांचल के लिए कोई काम नहीं किया. अगर हमारी सरकार बनी तो हम मिथिलांचल विकास प्राधिकरण हर हालत में बनाएंगे, जो मिथिलांचल के विकास के लिए पूर्ण रूप से काम करेगा.
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार है. राज्य और केंद्र दोनें में उनकी सरकार है. दरभंगा में 10 सीटें में एनडीए की 9 सीटें हैं, यहां 15 साल से उनके एमपी हैं फिर मिथिलांचल के लिए कोई काम नहीं किया है. अगर हमारी सरकार बनेगी तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण गठन करेगी, जिससे मिथिलांचल विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का काम करेंगे.
#WATCH | Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "…There is a double-engine government here… yet these people have not done any work for Mithilanchal. If our government is formed, we will form the Mithilanchal Development Authority. It will work for the development of… pic.twitter.com/8IuS2ihaTo
— ANI (@ANI) September 13, 2024
आगे तेजस्वी ने कहा कि चैलेंज करते हैं कि हम 17 महीने में जितने रोड और पुल-पुलिया दिए हैं उतना एनडीए के लोग नहीं दिए. दरभंगा एयरपोर्ट का टिकट कितना महंगा है? दिल्ली तक जाने में जितना टिकट का कीमत लगता है आप उतने में दिल्ली से दुबई पहुंच जाइएगा. डीएमसीएच का अस्तित्व पर किसी तरह की कोई असर नहीं पड़े उसके लिए हमने एम्स के लिए अलग स्थान दी. इसके लिए हमने केंद्र को चिट्टी भेजी. हमने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में यह काम किया. हम लोगों ने यह सारा काम किया.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर