• होम
  • राज्य
  • तेजस्वी और प्रशांत की नीतीश के बेटे ने उड़ा दी धज्जियां, पॉलिटिकल लॉन्चिंग से पहले छा गए निशांत कुमार

तेजस्वी और प्रशांत की नीतीश के बेटे ने उड़ा दी धज्जियां, पॉलिटिकल लॉन्चिंग से पहले छा गए निशांत कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार आजकल मीडिया में खूब बयान दे रहे हैं। उनके बयानों से लगता है कि पार्टी उनके पॉलिटिकल लॉन्चिंग के लिए तैयार है।

Nishant Kumar
  • February 27, 2025 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत आजकल मीडिया में खूब बयान दे रहे हैं। उनके बयानों से लगता है कि पार्टी उनके पॉलिटिकल लॉन्चिंग के लिए तैयार है। वो जिस बेबाकी से सवालों का जवाब दे रहे हैं, उससे यहीं लग रहा है कि निशांत जल्द अपनी सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनके पिता नीतीश कुमार अगले 5 साल तक सीएम रहेंगे।

ठीक हैं नीतीश कुमार

निशांत से पूछा गया कि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर आपके पिता को लेकर ये कह रहे हैं कि उनकी सेहत ठीक नहीं है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता 100 फीसद ठीक है। वो जनता के दरबार में जाएंगे फिर जनता तय करेगी कि कौन क्या कर रहा है? वो आराम से 5 साल सीएम रहेंगे। अभी उन्होंने 38 जिलों में प्रगति यात्रा की है। इस दौरान आपको कोई कमी दिखी क्या?

नीतीश बनेंगे सीएम

विपक्ष द्वारा लगातार ये सवाल उठाये जाने पर कि भाजपा नीतीश कुमार को साइड कर देगी। पीएम मोदी बिहार तो आये हैं लेकिन ये नहीं बोला कि नीतीश कुमार सीएम फेस होंगे। आपका ये बयान कि NDA ये बता दें कि सीएम फेस कौन होगा? निशांत ने कहा कि सब पहले से कह रहे हैं कि सीएम मेरे पिता जी ही होंगे। अभी चुनाव में समय है। जब समय आएगा, उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

गाड़ी खरीदने से डरते थे लोग

पटना में निशांत के नाम के पोस्टर लगने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अरे चलिए सब ठीक है। तेज प्रताप के बयान कि निशांत राजद में शामिल हो जाए पर उन्होंने कहा कि ये वहीं जानेंगे कि इस तरह की बातें क्यों कह रहे हैं। पिता जी ने बहुत कुछ किया है। पहले बिहार में लोग गाड़ी खरीदने से डरते थे। आज निजी हॉस्पिटल खुल रहे हैं। 2005 से पहले जंगलराज था लेकिन जनता अब सब जानती है।

 

भीख में दिए पैसे पर जिंदा है भीखमंगा! भारत ने UN में पाकिस्तान की चमड़ी उधेड़ दी, मुंह छुपाये घूम रहे शाहबाज

ये पल फिर कभी नहीं आएगा! महाकुंभ का आखिरी Video देखकर रो पड़े लोग, अंतिम प्रणाम करके योगी भी हुए भावुक