October 7, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Azam Khan: 'आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा, कल्पना…', सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
Azam Khan: 'आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा, कल्पना…', सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

Azam Khan: 'आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा, कल्पना…', सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 31, 2023, 8:03 am IST
  • Google News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने सोमवार को कहा कि यदि आजम खान का ‘एनकाउंटर’ हुआ तो देश में क्या होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में इटावा नगर में आयोजित समारोह में आए सपा नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मीडिया द्वारा आजम खान को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि आजम ने सही कहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ जितना अन्याय हो रहा है, किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ है।

क्या कहा राम गोपाल यादव ने?

उन्होंने आगे कहा कि यदि आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को उनको, उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने सात-सात साल कारावास की सजा सुनाई थी और 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया था।

जेल में बंद आजम खान

इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 22 अक्टूबर को रामपुर जिला कारागार से सीतापुर तथा हरदोई की जेल की जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि रामपुर जेल से निकलते वक्त आजम खान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आशंका जताई थी कि उनका एनकाउंटर भी हो सकता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन