• होम
  • राज्य
  • यूपी विधानसभा में सपाइयों ने राज्यापाल का किया घनघोर अपमान, बीच में ही भाषण छोड़कर निकल गईं आनंदी बेन

यूपी विधानसभा में सपाइयों ने राज्यापाल का किया घनघोर अपमान, बीच में ही भाषण छोड़कर निकल गईं आनंदी बेन

20 फरवरी को उत्तर प्रदेश का 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा।

Anandi Ben Patel
  • February 18, 2025 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि सपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सपा नेताओं ने राज्यपाल वापस जाओ, झूठा भाषण बंद करो। सरकार नकारा है। कुंभ में मौत के आंकड़े जारी करो। शोर-शराबे के बीच राज्यपाल साढ़े 8 मिनट ही भाषण पढ़कर निकल गईं। उनका भाषण 59 मिनट का प्रस्तावित था।

बीजेपी का आरोप

राज्यपाल के जाने के बाद सदन की कार्रवाही 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यपाल के बीच में अभिभाषण रोके जाने पर भाजपा ने सपा पर हमला बोला है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। वो लोग महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बदले हल्ला मचाने लगते हैं। वहीं सपा नेताओं का कहना है कि सरकार ने झूठा भाषण बनाया था इसलिए राज्यपाल भाषण पढ़े बिना ही चली गईं। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि राज्यपाल महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं इसलिए उन्होंने पूरा भाषण नहीं पढ़ा।

योगी ने दी नसीहत

इससे पहले सीएम योगी ने विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश का 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसकी जिम्मेदारी सिर्फ सत्ता पक्ष पर ही नहीं बल्कि विपक्ष पर भी है। हताश और निराश विपक्ष सार्थक चर्चा से भागता रहता है।

 

…जब राहुल गांधी ने PM मोदी से कहा रुकिए लेकिन नहीं माने मोदी-शाह, ले लिया इतना बड़ा फैसला!

 

हिंदू लड़के के लव जिहाद में फंसाकर मुसलमान बना रही मुस्लिम लड़कियां, एकलौते बेटे को कलमा पढ़ते देखकर टूटे मां-बाप

 

यूपी विधानसभा में महाबवाल! योगी से भिड़ गए सपा विधायक, बेड़ियों में जकड़े नेताओं ने काटा ग़दर