Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हत्यारिन Sonam का प्लान-B आया सामने, अगर हिटमैन न मार पाते तो पति Raja Raghuvanshi का होता ऐसा हाल, प्लानिंग सुनकर निकल जाएगी चीख

हत्यारिन Sonam का प्लान-B आया सामने, अगर हिटमैन न मार पाते तो पति Raja Raghuvanshi का होता ऐसा हाल, प्लानिंग सुनकर निकल जाएगी चीख

Sonam Raghuvanshi: इंदौर की सोनम रघुवंशी जो की एक स्मार्ट किलर निकली, उसने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए पूरी तरह ठान ली थी। वहीँ अब इस हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है।

sonam raghuvanshi
inkhbar News
  • June 11, 2025 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Sonam Raghuvanshi: इंदौर की सोनम रघुवंशी जो की एक स्मार्ट किलर निकली, उसने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए पूरी तरह ठान ली थी। वहीँ अब इस हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है। दरअसल, पुलिस का कहना है कि सोनम ने शादी के पांच दिन बाद ही राजा की हत्या की योजना तैयार कर ली थी। उसने हत्यारों को 15 हजार रुपए नकद दिए और 20 लाख रुपए बाद में देने का वादा किया। यही नहीं, उसने राजा की हत्या अपनी ही आँखों के सामने करवाई। वहीँ अब इस हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए प्लान बी भी तैयार कर लिया था।

अब 15 दिन तक बीमार रहेंगे भगवान जगन्नाथ, आज कराया जाएगा स्नान, जानें कब से शुरू होगी रथ यात्रा?

खुद कत्ल करने की भी बनाई थी प्लानिंग

जानकायी के मुताबिक, सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए केवल प्लान A ही नहीं बल्कि प्लान B भी तैयार कर लिया है। पहला प्लान था कि हत्यारों से उसकी हत्या करवाई जाए। वहीँ दूसरा प्लान इससे भी ज्यादा खतरनाक था। अगर हत्यारे उसे मारने में नाकाम रहते तो सोनम खुद ही अपने पति को मौत के घाट उतारती। पुलिस के मुताबिक वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे ले जाती और मौका मिलते ही उसे धक्का दे देती। सोनम की दोनों ही प्लान ऐसी थीं कि राजा रघुवंशी के बचने की कोई संभावना न रहे।

बॉयफ्रेंड संग मिलकर की हत्या

पुलिस जांच में पता चला है कि राजा की हत्या करने वाले तीनों हत्यारे सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाह के दोस्त हैं। सोनम ने जब राज को राजा की हत्या की योजना के बारे में बताया तो उसने इन तीन लोगों को काम पर लगा दिया। तीनों हत्यारे हत्या को अंजाम देने के लिए शिलांग चले गए, लेकिन राज इंदौर में ही रहा। इतना ही नहीं, वह राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। दरअसल, सोनम की योजना थी कि राज पर किसी भी तरह का शक न हो।

इस मशहूर कवि ने सनातन धर्म छोड़ अपनाया इस्लाम! पढ़ा कलमा और बने अंसारी, जानिए इस महान संत ने क्यों किया धर्म परिवर्तन?