Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM फडणवीस से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे तो भड़क गए शिंदे, बाला साहेब के पोते को बताया गिरगिट प्रजाति

CM फडणवीस से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे तो भड़क गए शिंदे, बाला साहेब के पोते को बताया गिरगिट प्रजाति

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता ने चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सबक सिखाया लेकिन ये गठबंधन अब मौकापरस्त हो चुका है। नेता सब आ आकर अब MVA के सीएम से मिल रहे हैं।

Advertisement
Aditya Thackeray
  • January 11, 2025 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी है। पिछले महीने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। उनके बेटे आदित्य ठाकरे 3 बाद फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं। मुख्यपत्र सामना में फडणवीस की तारीफ की गई। इस पूरे मामले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव और आदित्य पर तंज कसा है।

मौकापरस्त है उद्धव

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता ने चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सबक सिखाया लेकिन ये गठबंधन अब मौकापरस्त हो चुका है। नेता सब आ आकर अब MVA के सीएम से मिल रहे हैं। विधानसभा तो झांकी है, असल पिक्चर नगर निगम में दिखने को मिलेगा। शिंदे ने कहा कि कुछ लोग उन्हें असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे। जनता ने ऐसे लोगों को सबक सिखाया है।

नई प्रजाति आई है

शिंदे ने आगे कहा कि जिन लोगों ने बाला साहेब के विचारों के साथ धोखा किया। हिंदुत्व के विचारों के साथ धोखा किया और अपना स्वार्थ देखा। महाराष्ट्र की जनता उनसे नहीं जुड़ी। फडणवीस को फडतूस कहने वाले लोग इतना जल्दी अपना रंग बदल लेंगे ऐसा नहीं सोचा था। गिरगिट भी रंग बदलता है लेकिन इस तरह की नई प्रजाति पहले नहीं देखी थी। इन्हें जनता ने धूल चटा दी तो अब जिससे लड़ रहे थे उन्हें ही बुके देकर आ रहे हैं।

 

10 महीने से फ्रिज में रखी थी पिंकी की लाश, बदबू और बहते खून ने किया लिव इन पार्टनर का खुलासा

‘साबित करो वक्फ की जमीन.. हम दिलवाएंगे’, शंकराचार्य ने मौलानाओं को ललकारा, बोले- सबको जेल में डाल दूंगा

AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत, कमरे में खून से लथपथ मिली लाश

Advertisement