जयपुर। राहुल गांधी की नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। आज कांग्रेस शासित राज्य में इस पदयात्रा का दूसरा दिन है। राजस्थान में इसकी शुरुआत झालावाड़ से हुई थी, जिसमें पहले दिन कुल 34 किलो मीटर का सफर तय किया गया।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। इस राज्य में आज पदयात्रा का दूसरा दिन है। राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहे इस यात्रा के पहले दिन 34 किलो मीटर का सफर तय किया, जिसकी शुरुआत झालावाड़ से हुई। इस राज्य में आज दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, जो 13 किलोमीटर का सफर तय करके झालरापाटन के देवरी घटा पहुंचेगी। इसी के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में ये पदयात्रा आज कोटा में प्रवेश करेगी।
बता दें कि राजस्थान में दूसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत झलावाड़ के संकुल से हुई। आज इस पदयात्रा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई मंत्री शामिल हुए। राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा में इस पदयात्रा के दौरान बहुत ही बड़ी सभा का आयोजन होने वाला है।
झालावाड़ के बाद ये पदयात्रा कोटा में प्रवेश करेगी और फिर बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर दौसा और अलवर में विशाल सभा करते हुए ये हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। झालारापाटन राजस्थान के पूर्व बीजेपी सीएम वसुंधरा राजे की सीट है, यहां की अभी चारों विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है।
गौरतलब है कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट मैप बहुत ही सोच समझ कर बनाया गया है। इस राज्य में जिन 18 विधानसभा सीटों से होकर ये पदयात्रा गुजरेगी। उन सीटों में 12 पर कांगेस और 6 पर बीजेपी का कब्जा है, जो की अधिकतर गुर्जर और मीणा बहुल क्षेत्र है।