Thursday, March 16, 2023

नहीं होने देंगे बाजार से खिलवाड़, हिंडनबर्ग-अडानी ग्रुप मामले पर SEBI का बयान

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसे लेकर सेबी ने बड़ा बयान दिया और कहा- पिछले हफ्ते में एक कारोबारी समूह के शेयरों में असामान्य रुप से उतार-चढ़ाव देखने को मिले है। सेबी बाजार की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए स्थिर है। सेबी ने कहा है कि हम ये चाहते हैं कि शेयर बाजार पारदर्शी और कुशल तरीके से काम करे।

एक प्रेस विज्ञप्ति में 4 फरवरी की सेबी ने कहा – हम बाजार के व्यवस्थित और कुशल कामकाज को बनाए रखना चाहते हैं और शेयरों में अत्यधिक अस्थिरता को दूर करने के लिए सार्वजनिक रूप से निगरानी की व्यवस्था मौजूद है।

सेबी ने कहा कि किसी भी शेयर में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव होने पर कुछ शर्तों के साथ निगरानी की व्यवस्था खुद ही चालू होती है। सेबी का ये बयान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उस बयान के बाद आया, जब बैंक ने उधारदाताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा था कि इंडिया की बैंकिंग प्रणाली लचीली और स्थिर बनी हुई है।

सेबी के इस बयान के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि केवल सेबी को पता है कि जून 2021 से क्या कार्रवाई हुई थी। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा – किसी व्यक्ति की संपत्ति से भारत के गौरव का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए और सेबी जैसे अधिकारियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे आर्थिक क्षेत्र में किस तरह की भूमिका अदा करते हैं।
पश्चिम बंगाल के सांसद ने याद करते हुए कहा कि “जब अमेरिका के शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने सेबी से पूछा कि उन्होंने मेरे सवालों का क्यों जवाब नहीं दिया तो उन्होंने कहा- वे जवाब देने के लिए अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं।

लगातार हो रही गिरावट

हिंडनबर्ग की इस विवादित रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा झटका लगा है. अडानी ग्रुप की नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है. Bloomberg Billionaires Index की मानें तो गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आने के कारण अब वह अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अब उनकी कुल संपत्ति 61.3 अरब डॉलर रह गई है और बीते 24 घंटे में अडानी ग्रुप को 10.7 अरब डॉलर क नुकसान हुआ है. शेयरों में लगातार हो रही गिरावट के चलते अब अडानी संपत्ति के मामले में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से भी पीछे हो गए हैं. बता दें,जुकरबर्ग की कुल नेटवर्थ 69.8 अरब डॉलर के साथ लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं.

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news