October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सारण की घूस लेने वाली CO सस्पेंड, जांच में आरोप सही
सारण की घूस लेने वाली CO सस्पेंड, जांच में आरोप सही

सारण की घूस लेने वाली CO सस्पेंड, जांच में आरोप सही

  • Google News

पटना: सारण जिले के तरैया अंचल की अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा को भूमि एवं राजस्व विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं घूस लेते अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा था, जिसमें देखा गया कि वह किसी से पैसे ले रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने काफी गम्भीरता से संज्ञान लिया और जांच करवाई.

श्रेया मिश्रा को वापस बुला लिया है पटना

विभाग ने वीडियो को सही पाया और इसमें अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा का भी पक्ष रखा गया था. हालांकि श्रेया मिश्रा ने कहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो करीब दो साल पुराना है. इस वीडियो को प्रेशर बनाने के लिए वायरल किया गया है. वहीं विभागीय जांच में महिला सीओ पर रिश्वत लेने का आरोप सही पाया गया है. रिश्वत लेते हुए महिला सीओ का वीडियो सही साबित होने के बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है और तरैया अंचल से वापस पटना बुला लिया है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन