चंडीगढ़। 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर केस में हरियाणा पुलिस ने सचिन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक हरियाणा का ही रहने वाला है, वह पिछले एक साल से हिमानी के साथ रिश्ते में था। कांग्रेस नेता हिमानी उस लड़के को ब्लैकमेल कर रही थी। हरियाणा पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिमानी से मिलने सचिन उसके घर जाता था।
शुरूआती जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक बहादुरगढ़ के सचिन एक साल पहले हिमानी से सोशल मीडिया पर हुई थी। हिमानी ने सचिन को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच यौन संबंध बने। हिमानी ने सेक्स करने के दौरान वीडियो बना लिया था। उसके बदले में वो पैसे मांग रही थी। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सचिन ने हिमानी की हत्या मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर की थी। हरियाणा के रोहतक के संपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में हिमानी की बॉडी मिली थी। राहगीरों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग खोला तो सूटकेस में मिला। पूछताछ के दौरान सचिन ने बताया कि वो तीन लाख से ज्यादा रुपये हिमानी को दे चुका है। 2 मार्च को निकाय चुनाव होने थे तो इससे पहले सचिन हिमानी से मिलने उसके घर पर पहुंचा था। हिमानी सचिन से रुपया मांग रही थी। सचिन के समझाने के बाद भी वो नहीं मानी तो गला दबाकर हत्या कर दी।