नई दिल्ली. राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड, आरएसएमएसएसबी जयपुर ने सॉल्ट इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन और हैंडलूम इस्पेक्टर समेत सभी विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एग्जाम का डेट और टाइम चेक कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की तारीख और समय
- हैंडलूम इंस्पेक्टर: 22 दिसंबर 2019 (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे)
- साल्ट इंस्पेक्टर: 22 दिसंबर 2019 (दोपहर 3 से शाम 5 बजे)
- जूनियर प्रशिक्षक (मैकेनिक डीजल इंजन): 23 दिसंबर 2019 (सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक)
- जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक): 23 दिसंबर 2019 (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)
- जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर): 24 दिसंबर 2019 (सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक)
- जूनियर प्रशिक्षक (वायरमेन): 24 दिसंबर 2019 (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)
- लाइब्रेरियन ग्रेड 3: 29 दिसंबर 2019 (सुबह 11 से दोपहर 2 बजे)
परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. हॉट टिकट को डाउनलोड करने की तारीख के लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. परीक्षा का हॉल टिकट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
आरएमएसएसबी बोर्ड ने नकल पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. अगर कोई उम्मीदवार नकल करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उसे भविष्य में होने वाली किसी भी भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो समय समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in क चेक करत रहें ताकि कोई भी जरूरी सूचना उनसे छूटने ना पाएं.
Also Read, ये भी पढ़ें– APPSC Group 1 Result 2019: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग एपीपीएससी ने जारी किया ग्रुप 1 प्रिलिम्स एग्जाम रिजल्ट, psc.ap.gov.in पर करें चेक
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर