Rajasthan Weekend Curfew
नई दिल्ली, Rajasthan Weekend Curfew राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों और बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रदेश की सरकार ने पाबंदियों में बदलाव किया है. पहले से दी गयी कोरोना गाइडलाइन्स को अब और सख्ती के साथ लागू किया जाएगा. इसी मद्देनज़र रविवार को नाईट कर्फ्यू और कोरोना नियमों में कड़े बदलाव किये गए.
12वीं तक के स्कूल बंद
नए नियमों के अनुसार राजस्थान में 30 जनवरी तक 12वीं कक्षा तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है. शादी समारोह में भी अब केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. यह संख्या शनिवार तक 100 तक थी. इसी कड़ी में सभी विवाह स्थलों को भी अगले 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
वीकेंड कर्फ्यू
कोरोना गाइडलाइन्स में सख्ती करते हुए, राजस्थान में भी अब हर शनिवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. यह प्रतिबन्ध आवश्यक गतिविधियों पर नहीं लगाए जाएंगे. राज्य में नयी गाइडलाइन्स आने तक यह नियम लागू रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में आधी रात से लगातार बारिश, सड़कों पर जलभराव
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर