जयपुर: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर स्थित पाली और उदयपुर जिले के कई गांवों में दहशत फैलाने वाला डाकू रणीयां को उदयपुर पुलिस ने बीते शुक्रवार रात को गुजरात के जंगलों से अरेस्ट किया है. बता दें कि रणीयां को गिरफ्तार होने से पहले ही उदयपुर के एसपी विकास कुमार शर्मा का स्थानांतरण हो गया है. वहीं उदयपुर का नया एसपी भुवन भूषण यादव हैं. उदयपुर की स्पेशल टीम गुजरात के पालनपुर से राणीयां को अरेस्ट करने के बाद कोटड़ा थाना लाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणीयां की गैंग में अधिकतर उसके परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. रणीयां और उसका गैंग सबसे ज्यादा हाईवे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. बताया जा रहा है कि रणीयां की चंगुल में जो भी फंसता था उसे बिना मारपीट किए उससे वह कोई सामान नहीं लूटता था. राजस्थान में रणीयांं का गांव है लेकिन गुजरात बॉर्डर नजदीक होने के कारण वारदात को अंजाम देने के बाद वह गुजरात भाग जाता था।
वहीं लूट, हत्या, जानलेवा हमला और डकैती मामले में रणीयां के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस और रणीयां का आमना-सामना तीन बार हो चुका है. आपको बता दें कि एक महीने पहले रणीयां को पकड़ने के लिए उदयपुर पुलिस उसके गांव पहुंची थी और गांव पहुंचते ही रणीयां के गैंग ने पुलिस पर हमला कर उनकी बंदूक भी छीन ली थी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “