जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं सुबह 9 बजे तक 9.77 मतदान हुआ है।
जालोर- 8.97 प्रतिशत
झालावाड़ – 10.66 प्रतिशत
झुंझुनूं 10.22 प्रतिशत
जोधपुर- 8.54 प्रतिशत
करौली-10.49 प्रतिशत
कोटा- 11.03 प्रतिशत
नागौर- 8.97 प्रतिशत
पाली- 8.35 प्रतिशत
प्रतापगढ़- 10.34 प्रतिशत
राजसमंद- 9.92 प्रतिशत
सवाईमाधोपुर- 9.85 प्रतिशत
सीकर- 10.20 प्रतिशत
सिरोही- 9.54 प्रतिशत
टॉक 10.36 प्रतिशत
उदयपुर- 19.04 प्रतिशत
जयपुर में 9.90 प्रतिशत
अजमेर- 9.04 प्रतिशत
अलवर- 9.95 प्रतिशत
बांसवाड़ा- 10.18 प्रतिशत
बारां- 12.97 प्रतिशत
बाड़मेर- 7.90 प्रतिशत
भरतपुर- 10.80 प्रतिशत
भीलवाड़ा- 9.24 प्रतिशत
बीकानेर- 9.71 प्रतिशत
बूंदी 10.38 प्रतिशत
चित्तौड़गढ़- 9.27 प्रतिशत
चूरू- 10.34 प्रतिशत
दोसा- 8.93 प्रतिशत
धौलपुर- 6.76 प्रतिशत
गंगानगर- 11.84 प्रतिशत
हनुमानगढ़- 12.01 प्रतिशत
जैसलमेर- 7.50 प्रतिशत
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 9.20 प्रतिशत
आमेर- 8 प्रतिशत
बगरू -7.86 प्रतिशत
बस्सी-10.49 प्रतिशत
चाकसू-11.10 प्रतिशत
चौमूं -9.88 प्रतिशत
सिविल लाइंस-10.45 प्रतिशत
दूदू -10.67 प्रतिशत
हवामहल-11 41 प्रतिशत
जमवारामगढ़ -10 प्रतिशत
मालवीयनगर -10.24 प्रतिशत
झोटवाड़ा-11.28 प्रतिशत
किशनपोल -7.56 प्रतिशत
कोटपूतली-12.04 प्रतिशत
फुलेरा-6.92 प्रतिशत
सांगानेर-8.65 प्रतिशत
शाहपुरा -11.78 प्रतिशत
विद्याधरनगर-10.30 प्रतिशत
विराटनगर-11.04 प्रतिशत
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन