अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन का मुद्दा संसद में गूंजा. अब इस मुद्दे पर चंडीगढ़ कांग्रेस आज (9 फरवरी) विरोध प्रदर्शन कर रही है. भारतीयों को हाथ-पैरों में बेड़ियां डालकर निर्वासित किए जाने की खबर के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
चंडीगढ़: अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन का मुद्दा संसद में गूंजा. अब इस मुद्दे पर चंडीगढ़ कांग्रेस आज (9 फरवरी) विरोध प्रदर्शन कर रही है. भारतीयों को हाथ-पैरों में बेड़ियां डालकर निर्वासित किए जाने की खबर के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.
चंडीगढ़ कांग्रेस के सेक्टर 35 कार्यालय से कार्यकर्ता चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 कार्यालय जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें कांग्रेस कार्यालय के पास ही रोक दिया. पुलिस ने आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की और लाठीचार्ज भी किया. इस बीच चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल किया है.
मनीष तिवारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अमेरिका के अनुमान के मुताबिक, वहां 7.25 लाख बिना दस्तावेज वाले भारतीय रह रहे हैं. अमेरिका के डिटेंशन कैंपों में 24 हजार भारतीय हैं. 487 के खिलाफ अंतिम हिरासत आदेश जारी किया गया है। 487 में से 298 की पहचान भारतीयों के रूप में की गई है।
सवा सात लाख भारतीयों को हथकड़ी लगाकर क्यों भेजा गया, अमेरिकी भारतीयों से उनके व्यापारिक अधिकार क्यों छीने गए? तब जब वे एस जयशंकर की बेतुकी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने अपने सैन्य विमान से 104 भारतीयों को निर्वासित किया था. इनमें पंजाब के अलावा हरियाणा और गुजरात के निवासी भी थे जो अवैध रूप से अमेरिका गए थे. जानकारी सामने आई थी कि निर्वासित लोगों के हाथ बंधे हुए थे. इस मुद्दे को लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोर-शोर से उठाया. अमेरिका की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम का चेहरा आया सामने, जानें यही खुशनसीब कौन है?