September 11, 2024
  • होम
  • पंजाब: पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

पंजाब: पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर के जीरा हलके से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को आज सुबह 5 बजे के करीब पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है. जीरा ने घोषणा की थी कि वह फिरोजपुर में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस को गिरफ्तारी देंगे।

सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप

बताया जा रहा है कि जीरा ने बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था. बीडीपीओ जीरा का कहना है कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर के अंदर घुसकर वहां पड़े सभी सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की है।

जीरा सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया था

इस मामले में जीरा सिटी पुलिस ने कुलबीर सिंह जीरा समेत 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जीरा ने घोषणा की थी कि धन-धन बाबा बुढ़ा साहब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद फिरोजपुर में वह खुद पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देंगे. इससे पहले ही पुलिस ने आज सुबह जीरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन