Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज

कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज

सहारनपुर के लाला किशनचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने एक प्रोफ़ेसर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

Advertisement
Saharanpur
  • January 23, 2025 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सहारनपुर के लाला किशनचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने एक प्रोफ़ेसर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

फेल करने की धमकी

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि जब वह कॉलेज से घर पैदल जाती है तो रास्ते में सर उसका रास्ता रोक लेते हैं। उसे कहते हैं कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। इंकार करने पर जबरन कार में खींचकर आगे वाली सीट पर बैठा देता है। रास्ते में गलत तरह से टच करते हुए जाता है। इतना ही नहीं कॉलेज में भी अकेले में मिलने के लिए बुलाता है। ट्यूशन पढ़ने को कहता है अगर बात न माना तो फेल करने की धमकी भी दी जाती है।

हिंदी पढ़ाता था प्रोफ़ेसर

आरोपी टीचर ने मंगलवार को छुट्टी के समय क्लास में खींच लिया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। झटपट में उसके कपड़े उतारने लगे। लड़की शोर मचाते हुए कक्षा से बाहर भागी तो आरोपी भी वहाँ से फरार हो गया। लड़की ने इसके बाद कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। पीड़ित छात्रा ने अपने हिंदी के प्रोफ़ेसर पर BNS की धारा 76, 78 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कराया है। छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

 

मुस्लिम लड़कों से निकाह करके ज्यादा खुश रहेंगी हिंदू लड़कियां! रामपुर में खतरनाक खेल रही यह महिला अफसर

शौहर के सोते ही प्रेमी को घर में घुसाकर संबंध बनाती थी शबाना, फिर शक्तिवर्धक कैप्सूल खिलाकर कर दिया बड़ा कांड

एक बार बोल दो पापा प्लीज़! शव से लिपटकर बिलखने लगा शहीद इंस्पेक्टर का बेटा, भावुक योगी ने उठाया बड़ा कदम

 

Tags

Saharanpur

Advertisement