November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दरिंदा बेटा: मां की हत्या करने के बाद सबसे पहले दिल-किडनी निकाला, फिर तेल मसाला लगाकर खा गया
दरिंदा बेटा: मां की हत्या करने के बाद सबसे पहले दिल-किडनी निकाला, फिर तेल मसाला लगाकर खा गया

दरिंदा बेटा: मां की हत्या करने के बाद सबसे पहले दिल-किडनी निकाला, फिर तेल मसाला लगाकर खा गया

  • Google News

मुंबई: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक कलयुगी राक्षस ने थोड़ी सी बात को लेकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. यहीं तक नहीं रुका, उस नरभक्षी ने मां के शव के अंगों में तेल मसाला लगाकर खा भी लिया. इस घटना ने लोगों की रूह कंपा दी है.

एक राक्षस बेटे ने अपनी 63 साल की मां, जिसने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया, उसी को मार डाला. यहीं तक नहीं रुका, उसने धारदार हथियार से मां के टुकड़े-टुकड़े करके पहले दिमाग और दिल निकाला, फिर मां के शव के अंगों से आंत, फेफड़े, गुर्दे…निकालते चला गया. इसके बाद उसने इन सभी अंगों में तेल मसाला लगाकर तवे पर सेंककर खा गया. जब पड़ोसियों ने इस कत्ल को देखा तो उनका दिल सिहर उठा. उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया.

मां के खून से लथपथ था दरिंदा

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और देखा कि दरिंदा बेटा, मां के खून से लथपथ है. इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई, जहां उसने अपना गुनाह कबूल किया. इस मामले में स्थानीय अदालत ने साल 2021 में उसे मौत की सजा सुनाई थी, अब इस मामले में बंबई हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए स्थानीय अदालत की सजा को बरकरार रखा और उसकी फांसी की सजा पर मुहर लगा दी. कोर्ट ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन