Sunday, June 4, 2023

UP में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल, चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

लखनऊ : यूपी में गुरूवार से बिजली कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर है. जिसका असर शुक्रवार को दिखने लगा. विद्युत उप केंद्र में ब्रेकडाउन की वजह से लोग तरह-तरह की समस्या से जूझ रहे है. बिजली नहीं आने से लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे है. बिजली नहीं आने से सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया है. किसान खेत में पानी नहीं दे सके जिससे उनकी फसल खराब होने की संभावना है. बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. यूपी सरकार के बिजली मंत्री ने ए के शर्मा कर्मचारियों से काफी नाखुश दिखे. कर्मचारियों को हिदायत दी की सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद रासुका और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

50 गांव में अंधेरे में डूबे

कर्मचारियों के हड़ताल का असर अब कई शहरों में दिखने लगा है.लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के 50 से अधिक गांव अंधेरे में है. बिजली न आने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है. बिजली कर्मचारी हड़ताल पर जाने से पहले मोहनलालगंज और निगोहां विद्युत केंद्र की बिजली बंद हो गई. मोहनलालगंज के पूर्व सपा विधायक ने उपजिलाधिकारी ने फोन पर बात की और बिजली जल्द बहाल कराने के लिए कहा.

हड़ताल से जनता परेशान

जौनपुर विद्युत विभाग अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहा है. हड़ताल से पूरी विद्युत व्यवस्था चरमा गई है. शहर में कई जगह बिजली व्यवस्था को ठीक करा दिया गया है.

कई शहरों में मचा हाहाकार

वाराणसी में कई जगहों पर लोग बिजली न आने से परेशान रहे. वाराणसी के वरूणापार क्षेत्र में करीब 30 घंटे से बिजली नहीं आ रही है. व्यापारी संघ के अध्यक्ष धरने पर बैठ गए है. व्यापारियों की मांग है कि शहर में जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति की जाए.वहीं कौशांबी में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने ने शहर में हाहाकार मचा हुआ है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारत पर हावी है ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest news