November 12, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दूसरी तिमाही में PNB का लोन ग्रोथ 13% बढ़ा, जानिए कहां पहुंचा आंकड़ा
दूसरी तिमाही में PNB का लोन ग्रोथ 13% बढ़ा, जानिए कहां पहुंचा आंकड़ा

दूसरी तिमाही में PNB का लोन ग्रोथ 13% बढ़ा, जानिए कहां पहुंचा आंकड़ा

  • Google News

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 13% की ऋण वृद्धि दर्ज की है, इस बात की जानकारी PNB ने गुरुवार को दी. यह आंकड़ा अब 10.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि 30 सितंबर 2023 के आखिर में कुल एडवांस 9.41 लाख करोड़ रुपये थे, पीएनबी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में 13.09 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कुल जमा में 11.41% की बढ़ोतरी की है जो आंकड़ा 14.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

कुल कारोबार

रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी बैंक का कुल कारोबार 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12% बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक दूसरी फाइलिंग में यस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 2.09 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2.36 लाख करोड़ रुपये पर अपने लोन ग्रोथ में 13% की बढ़ोतरी की. इसी समय यस बैंक ने जमा में 18% की वृद्धि के साथ 2.77 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की. वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में बैंक का तरलता कवरेज अनुपात 131.9% रहा.

पीएनबी बैंक ने जुटाए 5 हजार करोड़ रुपये

पीएनबी बैंक ने योग्य संस्थागत खिलाड़ियों को इक्विटी शेयर जारी करके 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं. कुछ दिनों पहले पीएनबी ने कहा था कि 103.75 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर बैंक ने करीब 48.19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए, जो 109.16 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस से 4.96% की छूट पर था, जिसका qip issue 23 से 26 सितंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन