बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक का जल्द ही दौरा करने वाले हैं। उनका ये दौरा 12 मार्च को होने वाला है।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी राज्य कर्नाटक में दौरा करके पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने की कोशिश करेंगे। बता दें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा जहां आज शाम में चुनावी राज्य में दौरा करने वाले हैं, वहीं पीएम मोदी नरेंद्र मोदी 12 मार्च को यहां का दौरा करेंगे।
बता दें कि राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कातील और अन्य मंत्री भी सभी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 12 मार्च को चुनावी राज्य को बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे समर्पित करने वाले हैं। इस दौरान वो मांड्या जिले का दौरा भी करेंगे। मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक रोड शो करेंगे और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अपने गढ़ में स्थिति को और भी मजबूत करेंगे।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चार बार के विधान परिषद रहे बीजेपी के दिग्गज नेता पुत्तन्ना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस महसचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार की मौजूदगी में पुत्तन्ना ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।