September 14, 2024
  • होम
  • PM Modi Election Rally: पंजाब में पीएम मोदी बोले-भगवंत मान कागजी सीएम

PM Modi Election Rally: पंजाब में पीएम मोदी बोले-भगवंत मान कागजी सीएम

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में गुरुवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को निशाने पर लेते हुए उन्हें कागजी सीएम बताया. उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का हाल खराब कर दिया, यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता. यहां खनन माफिया का राज चलता है. उन्होंने आगे कहा कि कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं है. इतना ही नहीं, दिल्ली के सीएम पर भी निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ धोखा कर सकते हैं, जो दिन में 10 बार झूठ बोलते हैं. वे पंजाब का भला नहीं कर सकते.

राम मंदिर का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया. हमारी आस्था की हर बात से उनको नफरत है. ये घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी लोग है.

करतारपुर साहिब की भी चर्चा की

पीएम मोदी ने करतारपुर साहिब की भी चर्चा की और कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया. 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब के दूरबीन से दर्शन करने पड़े. बंटवारे के समय अगर मैं होता तो पाकिस्तान से करतापुर लेकर रहता. गुरुओं की सेवा से बड़ा कुछ नहीं है. आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर से श्रद्धालु गर्व के साथ दर्शन के लिए जाते हैं.

पांच लोकसभा सीटों को साधा

इस दौरान पीएम मोदी ने फतेहगढ़ साहिब से गेजा राम वाल्मीकि, फरीदकोट से हंसराज हंस, पटियाला से परनीत कौर, संगरूर से अरविंद खन्ना और बठिंडा से परमपाल कौर के लिए वोट की अपील की.

Read Also: 

Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक

छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन