Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खेलते खेलते भिड़े पंजाब- तमिलनाडु के खिलाड़ी, जमकर चले लात-घूंसे, CM ने कहा बर्दाश्त नहीं कर सकते

खेलते खेलते भिड़े पंजाब- तमिलनाडु के खिलाड़ी, जमकर चले लात-घूंसे, CM ने कहा बर्दाश्त नहीं कर सकते

पंचाब के बठिंडा में इंटर- यूनिवर्सिटी मैच के दौरान पंजाब और तमिलनाडू के खिलाड़ी खेलते खेलते आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों ने कुर्सियां फेंक दी और जमकर एक-दूसर को लात घूंसे मारे।

Advertisement
Punjab Tamilnadu players fight
  • January 25, 2025 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। पंजाब में खेल दुनिया को शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई। पंचाब के बठिंडा में इंटर- यूनिवर्सिटी मैच के दौरान पंजाब और तमिलनाडू के खिलाड़ी खेलते खेलते आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों ने कुर्सियां फेंक दी और जमकर एक-दूसर को लात घूंसे मारे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैच रेफरी के एक फैसले से खिलाड़ियों के नाखुश होने के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ।

आपस में भिड़ गए खिलाड़ी

मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, पेरियार यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी की महिला खिलाड़ी नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी कबड्डी (महिला) चैंपियनशिप 2024-25 में हिस्सा लेने के लिए पंजाब में थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विवाद मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी के खिलाफ ‘फाउल अटैक’ की वजह से हुआ। कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला किया। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से भिड़ते देखा जा सकता है। वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया है कि वे अधिकारी थे या दर्शक। दोनों तरफ से कुर्सियां ​​भी फेंकी गईं। झगड़े की फुटेज में कुर्सियाँ फेंकी गईं और तमिलनाडु विश्वविद्यालय की टीमों की महिलाओं पर हमला किया गया।

सीएम स्टालिन ने क्या कहा

इस पर  तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की प्रतिक्रिया भी आई। सीएम स्टालिन ने हमले की पुष्टि की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई। उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “खिलाड़ियों को मामूली खरोंचें आई हैं और कोई गंभीर चोट नहीं आई है। लड़कियां सुरक्षित हैं और जल्द ही वापस आ जाएंगी। हमने शिकायत के तुरंत बाद कोच को बुलाया। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त एसडीएटी ने जिला खिलाड़ियों और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया।”

ये भी पढ़ेंः- धार्मिक स्थल प्रार्थना के लिए…, इलाहबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाने वाली याचिका खारिज की

गुजरात सरकार की नई पहल, पुलों के नीचे बना रही है स्पोर्ट सेंटर


Advertisement