नई दिल्ली: दिल्ली, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है, ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि कब राहत मिलेगी.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है. उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में सोमवार (17 जून, 2024) को गर्मी का प्रकोप जारी रहा। इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार (18 जून 2024) को भी लोगों को इससे राहत नहीं मिलेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले 2 दिनों के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में अधिक गर्मी जारी रहने की संभावना है। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ सकती है. इसका मतलब है कि 20 जून से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
आईएमडी ने सोमवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि दो दिनों के बाद उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गर्मी धीरे-धीरे कम हो जाएगी. वहीं, मानसून के आने से भी कुछ राहत मिल सकती है।
आईएमडी ने बताया कि आज दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या अधिक) रहा।
उत्तराखंड के देहरादून में सबसे अधिक टेम्प्रेचर 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य से 9.5 डिग्री अधिक है, जबकि हिमाचल प्रदेश के ऊना में सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, झारखंड के डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9.1 डिग्री ज्यादा था.
मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के 20-30 जून तक उत्तर प्रदेश और 27 जून के आसपास दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. यहां के बाद मानसून पंजाब और हरियाणा में भी प्रवेश कर सकता है.
Also read…