नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में जब यात्रियों ने मदद मांगी तो अफसरों ने भगदड़ को अफवाह बताया।
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को बड़ा हादसा हुआ। हजारों यात्री स्टेशन से महाकुंभ जा रहे थे, अचानक भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई। देर रात तक रेलवे आधिकारिक तौर पर यह नहीं बता पाया कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की गई है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे अधिकारी और न ही आरपीएफ अधिकारी भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में जब यात्रियों ने मदद मांगी तो अफसरों ने भगदड़ को अफवाह बताया।
रेलवे स्टेशन पर हालात बेकाबू होने लगे तो अधिकारियों से मदद मांगी गई, लेकिन वे घरों में दुबककर बैठे थे। लोगों की मदद करने के बजाय अफसर हादसे को अफवाह बताते रहे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने भगदड़ की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा, भगदड़ नहीं हुई, यह महज अफवाह है। भारी भीड़ के कारण यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे कुछ यात्री घायल हो गए। हालांकि, कुछ ही देर बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मौतों की पुष्टि की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
रेलवे की ओर से लगातार जनरल टिकट दिए जा रहे थे। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी थी। रेलवे की ओर से हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ती गई और हालात बेकाबू हो गए। जब प्लेटफॉर्म चेंज करने की घोषणा हुई तो प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं। जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई। हालांकि, रेलवे ट्रेन रद्द होने की बात से इनकार कर रहा है। रेलवे ने बताया कि चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: चश्मदीदों ने बताया कैसे मची भगदड़ और चली गई 18 लोगों की जान
इस दिन होगी Aashiqui 3 रिलीज, कार्तिक आर्यन के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे आयुष्मान…